थाईलैंड से पैदल निकले बौद्ध भिक्षुओं ने वाघा बॉर्डर से पाक में किया प्रवेश

शांति का संदेश लेकर विश्व की पदयात्रा पर निकले थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं को मुनाबाव के रास्ते पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं मिलने से उन्हें वाघा-अटारी मार्ग से जाने के लिए प्रशासन ने 
भेजा था। बुधवार सुबह करीबन 11 बजे बौद्ध भिक्षुओं के दल ने पाक में प्रवेश किया। बौद्ध भिक्षुओं का दल मुनाबाव-खोखरापार के रास्ते पाकिस्तान में प्रवेश करने के लिए जसाई तक पहुंच गए थे।


वाघा-अटारी के रास्ते पाक में प्रवेश किया


सोमवार के अंक में भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद खुफिया एजेंसियां एवं प्रशासन हरकत में आया। तब तक बौद्ध भिक्षु जसाई तक पहुंच गए थे, बाद में उन्हें वापस बाड़मेर लाया गया। यहां उनके दस्तावेजों की जांच की गई। जिसमें उनके पास प्रतिबंधित क्षेत्र एवं मुनाबाव के रास्ते पाक में प्रवेश की अनुमति नहीं पाई गई। इसके बाद उन्हें जोधपुर तक गाड़ी में एवं वहां से आगे रेल गाड़ी से अमृतसर के लिए भेजा गया। बुधवार को बौद्ध भिक्षुओं ने वाघा-अटारी के रास्ते पाक के पंजाब में प्रवेश किया।


Image result for bhaga atari boarder